
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सुबह का सुप्रभात बोले बगैर दिन नहीं शुरू होता है तो इन बेस्ट मॉर्निंग विशेज को जरूर देख लें। इन शानदार शायरी और लफ्जों के साथ आप अपने दिल के करीब दोस्तों और रिश्तेदारों को गुड मॉर्निंग बोल सकते हैं। साथ ही सप्ताह का पहला दिन खूबसूरत बना सकते हैं। जिससे कि पूरा दिन अच्छा गुजरे और वो आपका धन्यवाद जरूर कर दें। तो अपनों को गुड मॉर्निंग विश करने के लिए बेस्ट हैं ये मैसेज।
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी
Good Morning
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात (Good Morning)
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning
आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात – Good Morning
सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
** सुप्रभात **
[ad_2]
Source link