
[ad_1]
दो दिन की छुट्टी यानी शनिवार और रविवार के बाद सोमवार के दिन वापिस काम पर जाने के लिए खूब मोटिवेशन चाहिए होती है। ऐसे में आपके दिन की अच्छी शुरुआत हो और इसी के साथ पूरी दिन हैेपी निकले, इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज। पढ़िए-
जो आसानी से मिल जाता है वो दूर तक नहीं चलता,
दूर तक जो चले उसको पाने के लिए मेहनत के रास्ते पर कदम बढ़ाने होते हैं।
गुड मॉर्निंग
हर खुशी को जीत मत समझो हर कष्ट को गम मत समझो,
अगर जीना है जीवन को मस्त तो खुद को कभी किसी से कम मत समझो।
गुड मॉर्निंग
अगर दिन की शुरुआत सही हो तो दिन का अंत भी मधुर होता है,
इसलिए अपने दिन की शुरूआत एक मुस्कान के साथ कीजिए।
गुड मॉर्निंग
दुआ यही निकलती है इस दिल से आपके लिए,
ढेर सारी खुशियां का खज़ाना आपको हर रोज मिले।
गुड मॉर्निंग
सुबह का समय और आपकी याद,
हल्की सी ठंडक और चाय की प्यास,
यारों की यारी और यारी की मिठास
शुरू कीजिए अपने दिन को,
हमारी सुप्रभात के साथ।
गुड मॉर्निंग
देखो पानी की बूंदें फूलों को भीगा रही है, ठंडी सी वो लहरें कुछ ताजगी ला रही है,
हो जाओ ना आप भी जरा इसमें शामिल, प्यारी सी सुबह आपको होले से जगा रही है।
गुड मॉर्निंग
अनुमान गलत हो सकता है,
लेकिन अनुभव नहीं,
क्योंकि अनुमान मन की कल्पना से उत्पन्न होता है,
जबकि अनुभव जीवन की ठोकरों से मिली सीख से।
गुड मॉर्निंग
वक्त और हालात तो अक्सर बदलते ही रहते हैं,
नहीं बदलते तो बस अच्छे दोस्त और सच्चे रिश्ते।
गुड मॉर्निंग
क्या हो गया जो बिता कल अच्छा नहीं था सपना जो संजोया था वो सच्चा नहीं था,
नई सुबह लाई है मौकों का पिटारा
उठो और बदल दो अपना जीवन सारा।
गुड मॉर्निंग
जिनको याद करने से आती है होठों पर मुस्कान,
कुदरत की उस मस्त चीज को हमारी सुबह की राम-राम।
गुड मॉर्निंग
फूलों की बारिश और प्यार भरे मौसम के साथ,
आपको सुहानी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
गुड मॉर्निंग
बिन एक दिन की छुट्टी लिए ना जाने क्यों,
सुबह की चाय के साथ आपकी याद आ ही जाती है।
गुड मॉर्निंग
हजार चाहने वालों से,
तुम एक निभाने वाले बेहतर हो।
गुड मॉर्निंग
अच्छे लोगों से वाकिफ हो जाना हमारी किस्मत होती है,
पर उनको जीवन भर संजो के रख पाना हमारा हुनर।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Wishes: जब इंसान के जीवन में हालात…अपनों को भेजे ये गुड मॉर्निंग विश
[ad_2]
Source link