Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो सुबह उठते ही अपने दोस्तों,परिजनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना पसंद करते हैं। तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपके काम आ सकते हैं। जी हां, ये खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले ‘गुडमार्निंग मैसेज’ अपनों को भेजकर आप उनका दिन तो शानदार बना ही सकते हैं साथ ही खुद को उनके दिल के और करीब भी महसूस करेंगे। तो अपनों को प्यार और आशीष देने के लिए भेजें ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज।
-आप खुश,मस्त और हमेशा आगे बढ़े,
आज का दिन मंगलमय हो।
गुडमार्निंग
-जैसे ही आपके ऊपर सूर्य की रोशनी पड़ेगी,
मुझे आशा है कि वे आपको कई हजार सूर्यों की चमक प्रदान करेगी, ऐसी मेरी कामना है।
सुप्रभात।
-सूरज की तरह चमकते रहिए और हमेशा खुश रहिए।
हैप्पी मार्निंग।
-भगवान ने आपको अपने सपनो को सच करने के लिए एक और नया दिन दिया है।
इसे पूरे दिल से स्वीकार करें।
आइए अपने जीवन को एक नई शुरुआत दें,
गुड मॉर्निंग!
-जो पढ़ रहा है ये मैसेज,वो मेरे लिए सबसे खास है, आपका दिन शुभ हो।
गुडमार्निंग
-आपका तो पता नहीं लेकिन आपकी मुस्कान हमारे जीने का सहारा है।
शुभ सवेरा।
-जीवन की चुनौतियों को दिन-ब-दिन स्वीकार करना सीखें और छोटी-छोटी चीजों के लिए ईश्वर के आभारी रहें।
गुडमार्निंग
-आप स्वस्थ,प्रसन्न और खुश रहें,यही मंगल कामना हम ऊपर वाले से करते हैं।
हैप्पी वाला डे।
-हर दिन बढ़ने का अवसर है। मुझे आशा है कि हम इसका उपयुक्त लाभ उठाएंगे।
आपको एक बेहतरीन सुबह की शुभकामनाएं।
-गुडमार्निंग का मजा तभी,जब आप गुड-गुड रहें।
सुप्रभात।
-ऐ सुबह तुम जब भी आना, सब के लिये खुशियां लाना,
सुप्रभात
-एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते है..!!
Good Morning
-मेहनत करो तो धन बने,
सब्र करो तो काम
मीठा बोलो तो,पहचान बने और
इज्जत करो तो नाम..!!
गुड मार्निंग