
[ad_1]
अपने दिन की शुरुआत अच्छी करनी है तो आपको कुछ अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। जैसे सेहत की बेहतरी के लिए दिन की शुरुआत पानी पीकर करनी चाहिए वैसे ही मन को खुश करने के लिए आप अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। ऐसा करने पर अपनों को खुशी मिलेगी और साथ ही आपको भी अच्छा लगेगा। यहां गुड मॉर्निंग विश करने के लिए कुछ मैसेज हैं, जो आप अपने अपनों को भेज सकते हैं।
Good Morning: रविवार के दिन सभी को भेजें ये गुड मॉर्निंग विश, छुट्टी वाले दिन को बनाएं हैपी
1) वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएंगे।
गुड मॉर्निंग
2) जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
गुड मॉर्निंग
3) जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ हो।
4) समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वर्ना सब पराए।
गुड मॉर्निंग
5) मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है।
गुड मॉर्निंग
6) भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है।
गुड मॉर्निंग
7) स्वीकार कर लीजिए जो कुछ तुम्हारे पास है
वो सबसे अच्छा है।
गुड मॉर्निंग
8) कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे पार होगी।
गुड मॉर्निंग
9) एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।
गुड मॉर्निंग
10) लफ्ज ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Wishes: सपने उनके सच होते हैं…इन शानदार मैसेज से अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link