दोस्त हो या फिर कोई बेहद खास, जिसे आप हर दिन याद करते हैं। ऐसे इंसान को सुबह उठकर जब गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजते हैं। तो उसे भी एहसास हो जाता है कि आप याद कर रहे हैं। साथ ही साथ वो आपके खूबसूरत, दुआओं से भरे मैसेज का इंतजार भी करता है। तो देर ना करें, इन प्यारभरे मैसेज के जरिए बोल दें गुड मॉर्निंग।
Best Good Morning Wishes In Hindi
आपकी प्यारी सी मुस्कुराहट को किसी को नजर ना लगे,
आप अपनी जिंदगी में बेहिसाब तरक्की करे।
Good Morning
जो पढ़ रहा है ये मैसेज, वो मेरे लिए सबसे खास है,
आपका दिन शुभ हो।
आपका तो पता नहीं लेकिन आपकी मुस्कान हमारे जीने का सहारा है।
शुभ सवेरा।
आप स्वस्थ, प्रसन्न और खुश रहें, यही मंगल कामना हम ऊपर वाले से करते हैं।
हैप्पी वाला डे
गुडमार्निंग का मजा तभी, जब आप गुड-गुड रहें।
सुप्रभात।
ऐ सुबह तुम जब भी आना, सब के लिये खुशियां लाना,
सुप्रभात।
सर्द मौसम की ये सुबह, आपके दामन को खुशियों से भर दे,
हैप्पी वाला मार्निंग।
तेरी खुशी के बदले मेरी सारी खुशियां ले ले….
आपका दिन शुभ हो।
खुदा ने पूछा- क्या चाहिए?
मैंने कहा-कामयाबी, खुशी,लंबी उम्र
खुदा ने कहा -किसके लिए?
मैंने कहा-जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए !
आपका दिन शुभ हो।
तुझ से ही दिन है, तुझ से ही रात, आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात।
मुस्कुराने की वजह तुम हो… आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात।
तुमसे ही दिन होता है , सुरमई शाम आती तुमसे ही.