ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: अगर आप अपने दिन की शुरूआत पॉजिटिविटी के साथ करते हुए दोस्तों और परिजनों को सुबह सवेरे मॉर्निंग विश करने के लिए अच्छे लफ्ज ढूंढ रहे हैं तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपके काम आ सकते हैं।
-इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो !
सुप्रभात !
-पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
-आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे,
आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें !
सुप्रभात !
-खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
-रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.