ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: ईश्वर हर सुबह हर व्यक्ति को जीवन शुरू करने और जश्न मनाने का एक शानदार मौका देता है। हर एक नई सुबह आपको या आपके किसी अपने को जीवन की मुश्किलों से लड़ने के लिए थोड़ी सी प्रेरणा की आवश्यकता होती है। ऐसे में उसी प्रेरणा को बनते हुए आइए अपने कीमती लोगों को ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल संदेश भेजकर प्रेरित करें।
-जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
-हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,
अवश्य होता है ! सुप्रभात !
-अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात !
-ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
-मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning