ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपके अपनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखर जाएगी।
-चाहता तो हूं आपको हर सुबह अनमोल खजाना भेजूं
पर मेरे पास दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं है।
सुप्रभात
-अगर यह तय है कि जो दिया है वहीं
लौटकर आएगा
तो क्यों ना सिर्फ दुआएं ही दी जाएं
सुप्रभात
-ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !
सुप्रभात
-पैरों में अगर जान हो तो
मंजिल दूर नहीं…
और
दिल में अगर स्थान हो तो
अपने दूर नहीं…
सुप्रभात
-उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
-हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
Good Morning