Good Morning Wishes In Hindi : अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो रोज सुबह उठते ही सबसे पहले अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को गुड मॉर्निंग विश भेजते हैं। लेकिन रोज एक जैसा घिसा-पिटा मैसेज भेजकर बोर हो चुके हैं तो आज अपने अपनों को एक फ्रेश मोटीवेशनल गुड मार्निंग मैसेज भेजकर उनके साथ अपने दिन की शुरूआत भी अच्छी करें।
Motivational Good Morning Wishes In Hindi-
-रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
-एक अच्छी शुरुआत करने के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता !!
-डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
-समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी …..
Good Morning
-जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात
-वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,
जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।
-हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ !
सुप्रभात !
-प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा।
सुप्रभात
-शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए।
शुभ प्रभात!
-ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा अमीर वो,
इंसान होता है जो दूसरों का दिल,
अपनी एक मुस्कुराहट देकर जीत लेता है।
-मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है..
सुप्रभात!!