Home Life Style Good Morning Wishes: किस्मत भी तभी साथ देती हैं…आपकी सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: किस्मत भी तभी साथ देती हैं…आपकी सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

0
Good Morning Wishes: किस्मत भी तभी साथ देती हैं…आपकी सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Good Morning Messages: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद और एक नया अवसर लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों, परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते है तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।  

-जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,

जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता,

जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा।

-बुरा करने का विचार आए तो,

कल पर टालो,

अच्छा करने का विचार आए तो,

आज ही कर डालो।

गुड मॉर्निंग 

-श्रद्धा ज्ञान देती हैं,

नम्रता मान देती हैं और

योग्यता स्थान देती हैं,

पर तीनों मिल जाए तो ..

व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती हैं.

शुभ प्रभात

-हर सुबह एक नई ताजगी लेकर आती हैं, 

हमें भी उसी ताजगी के साथ कुछ नया करना चाहिए।

गुड मॉर्निंग

-जिंदगी में क्या होगा यह सोचकर समय मत बर्बाद करें,

अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा|

गुड मॉर्निंग

जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया,

जिसने खुद को बदल लिया वो संसार जीत गया।

गुड मॉर्निंग

-किस्मत भी तभी साथ देती हैं

जब आप खुद मेहनत की ओर कदम बढ़ाते है।

सुप्रभात

-जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,

क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !

सुप्रभात !

[ad_2]

Source link