सुबह की शुरुआत जितनी अच्छी हो उतना ही अच्छा दिन होता है। हर किसी को दिन की शुरुआत एक ऐसे विचार के साथ करनी चाहिए जो उसे पुरे दिन तरों ताजा रखे। सुबह का समय हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद है, ऐसे में अगर आप सुबह अच्छी सोच से अपने आपको पोषित करेंगे तो इसका परिणाम काफी लाभदायक हो सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर कुछ प्यारी शायरियां, जिन्हें पढ़ने के बाद आपके अपनों के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी।
लगता था जीवन
बदलने में वक्त लगेगा
लेकिन किसे पता था
बदला हुआ वक्त
खुद जीवन बदल देगा।
गुड मॉर्निंग
सूरज निकल चूका है,
और आकाश रंगीन है,
यह बहुत सुंदर है और
ऐसे ही आप भी हैं।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन मंगलमय हो।
गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आंखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया!
गुड मॉर्निंग
अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए मत,
हो सकता है कि आपकी जीत का सिलसिला
अभी शुरू हुआ हो।
गुड मॉर्निंग
सागर में गहराई होती है,
यादों में तन्हाई होती है,
इस व्यस्त जिंदगी में कौन किसको याद करता है,
अगर कोई याद करता है तो उसकी यादों में सच्चाई होती है।
गुड मॉर्निंग
सब्र मेहनत और उम्मीद ये वे अस्त्र हैं,
जो मंजिल को पाने के लिए
ब्रह्मास्त्र से भी तेज हैं।
गुड मॉर्निंग
प्रसन्नता वह औषधि है,
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं,
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है।
गुड मॉर्निंग
हमेशा याद रखना,
बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग