सुबह के समय अपनों को गुड मॉर्निं कहना एक अच्छी आदत है। हालांकि, इन दिनों काम के सिलसिले में ज्यादातर लोग एक दूसरे से दूर रहते हैं लेकिन फोन पर कनेक्टेड रहते हैं। ऐसे में आप चाहें तो फोन पर भी उन्हें गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी जो आप अपनों को भेज सकते हैं। पढ़िए-
खुशियां भी चली आती हैं मेरे पास,
जब सुबह होती है मेरी आपके साथ।
गुड मॉर्निंग
अब जाग भी जाओ नया सवेरा तुम्हे ढूंढ रहा है,
अलार्म की जगह पंछियों की आवाजें गूंज रही है।
गुड मॉर्निंग
सुबह सुबह जिंदगी की अच्छी शुरुआत होती है,
जब किसी अपने से हमारी बात होती है।
गुड मॉर्निंग
दौलत और शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
बस हर सुबह चाहिए मुझे साथ तेरा।
गुड मॉर्निंग
अब हर सुबह मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत करते है,
सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले तुझे याद करते है।
गुड मॉर्निंग
तेरे चेहरे की खुशी देखकर मेरी सुबह की शुरुआत होती है,
तुझे देख के लगता है, हां धरती पर भी परियां होती है।
गुड मॉर्निंग
यादों के सागर में हर एक पल बस हमारा हो,
सुबह जब आंख खुले तो सामने तुम्हारा ही चेहरा हो।
गुड मॉर्निंग
जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,
कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी!
गुड मॉर्निंग
संघर्ष की रात जितनी अंधेरी होती है,
सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।
गुड मॉर्निंग
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आंखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
गुड मॉर्निंग
जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,
हर वो चिज मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो
गुड मॉर्निंग
दुआ मेरी इतनी सी कबूल हो जाये,
मेरे अपनो के जीवन में हमेशा खुशियां आये।
गुड मॉर्निंग
कभी हंसती है तो कभी हंसाती है
ये सुबह ही है दोस्तों
जो हमें जीना सिखाती है।
गुड मॉर्निंग
व्यक्ति अपने संस्कारो ओर
विचारों से बड़ा बनता है
धन दौलत से नहीं।
गुड मॉर्निंग
टूटे को बनाना और रूठे हुए को मनाना
जिस इंसान को आता है,
वही खुशियों का असली मतलब जानता है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: बड़े सपने देखना अच्छा है लेकिन…अपनों की सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज