कुछ लोग सुबह के समय आंख खुलते ही अपने मोबाइल को देखना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग अपनों को वॉट्सएप पर गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं, तो कुछ स्टेट्स अपडे़ट करते हैं। सुबह के समय अपनों को गुड मॉर्निंग विश कहना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मैसेज, जो गुड मॉर्निंग विश करने के लिए बेस्ट हैं।
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो।
गुड मॉर्निंग
छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं,
वो कभी खत्म ना हो।
गुड मॉर्निंग
खुशी के फूल उन्हीं की झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।
गुड मॉर्निंग
इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो।
गुड मॉर्निंग
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो।
गुड मॉर्निंग
आज का दिन आपका सबसे शुभ हो,
आपकी जिंदगी में सदा खुशियों का आगमन हो।
गुड मॉर्निंग
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ चाहें जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।
गुड मॉर्निंग
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
गुड मॉर्निंग
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है।
गुड मॉर्निंग
सफल रिश्तों का यही उसूल है…अपनों को गुड मॉर्निंग विश करने के लिए शानदार हैं ये मैसेज