कुछ लोगों की आदत होती है कि वह सुबह आंख खुलते ही मोबाइल देखते हैं और अपनों को गुड मॉर्निंग विश करते हैं। अगर आपकी भी ऐसी कोई आदत है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज जिन्हें आप पर्सनल मैसेज पर भेजने के साथ ही स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं। यहां देखिए गुड मॉर्निंग विशेज हिंदी में-
रहे दूरियां तो क्या हुआ?
याद नजरों से नहीं दिल से किया जाता है।
गुड मॉर्निंग
जिसको याद करने से होठों पे
मुस्कराहट आ जाये,
ऐसा एक खूबसूरत ख्याल हो तुम।
गुड मॉर्निंग
कल कि फिक्र मत करो,
जिस रब ने आज तक संभाला हैं,
वह आगे भी संभाल लेगा।
गुड मॉर्निंग
आपकी हर सुबह फूलों सी
खिल खिलाती और मुस्कुराती रहे।
गुड मॉर्निंग
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि,
आपको देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए।
गुड मॉर्निंग
याद वही करते है जो आपको
अपना समझते है,
जैसे कि हम।
गुड मॉर्निंग
मंजिल मिले ना मिले ये तो
मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
गुड मॉर्निंग
मुलाकात चाहे जब भी हो, लेकिन अपनेपन का एहसास हर रोज होना चाहिए।
गुड मॉर्निंग
हमेशा मुस्कराते रहिए,
कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए।
गुड मॉर्निंग
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है, जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत बनाये रखती है।
गुड मॉर्निंग
आप अच्छे मन से जो पाना चाहते हैं,
वह आपको जरूर मिलेगा। बस थोड़ा धैर्य रखना होगा। गुड मॉर्निंग
सभी अनुभवों का स्वागत कीजिये,
पता नहीं कौन सा अनुभव आपकी जिंदगी बदल दे।
गुड मॉर्निंग
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आंगन में फूल खिलाना।
गुड मॉर्निंग
प्यारी सी मीठी निंदिया के बाद,
रात के कुछ सपनों के साथ,
सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ,
आपको प्यार भरा सुप्रभात।
जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
गुड मॉर्निंग
दुआ हमेशा निकलती है इस
दिल से आपके लिए ,
ढेर सारी खुशियों का खजाना
आपको हर रोज मिले।
गुड मॉर्निंग
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
गुड मॉर्निंग
पछ्तावे से अच्छा है…लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकते हैं ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज