Home Life Style Good Morning Wishes: गुड मॉर्निंग विश करें इन प्यारभरी शायरियों के साथ

Good Morning Wishes: गुड मॉर्निंग विश करें इन प्यारभरी शायरियों के साथ

0
Good Morning Wishes: गुड मॉर्निंग विश करें इन प्यारभरी शायरियों के साथ

[ad_1]

सुबह का वक्त अपनों को याद करने और उनकी खैर खबर पूछने का भी होता है। हर किसी के पास कुछ दोस्तों और शुभचिंतकों की फौज होती है। जिन्हें वो हर समय याद रखना चाहता है। अपने इन्हीं दोस्तों और शुभचिंतकों को गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजने के लिए इन खूबसूरत शायरियों का इस्तेमाल करें।

Best Good Morning Shayari

सपनो के जहां से अब लौट आओ,

हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,

चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,

इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ !

सुप्रभात 

सुबह के फूल खिल गए

पंछी अपने सफर पे उड़ गए

सूरज आते ही तारे भी चुप गए

क्या आप मीठी नींद से उठ गए !

GOOD MORNING

कुछ भी हो मुस्कुराते रहो,

इस बुरे वक्त का भी बुरा वक्त आएगा,

तेरी भी रात खत्म होगी और नया कल आएगा !

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,

जब भी निकलती हैं तो सभी अन्धकारों,

को मिटा देती हैं !

सुप्रभात !

उठो उन सभी इच्छाओं से मुक्‍त हो जाओ,

जो तुम्हरी प्रगति रोकते हैं और,

अपने उद्देश्य की तरफ बढ़ो !

Good Morning

हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,

हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है !

सुप्रभात !

“ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना

सब के लिये खुशियाँ लाना

हर चेहरे पर हँसी सजाना

हर आँगन में फूल खिलाना।

Good Morning

जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,

तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !

सुप्रभात 

सूरज निकलने का वक़्त हो गया

फूल खिलने का वक़्त हो गया

मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त

सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया

[ad_2]

Source link