Good Morning Wishes: इन दिनों लोगों से आमने-सामने होकर मिलना तो मुश्किल हो गया है लेकिन फोन के जरिए उनसे जुड़ाव बनाया जा सकता है। मैसेज के जरिए आप अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। अपनों को याद करने का ये एक बेहतरीन तरीका है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा गुड मॉर्निंग विशेज पढ़िए-
जिंदगी को रोज एक नया ख्वाब देता हूं
मंजिल को अपनी नई आवाज देता हूं।
गुड मॉर्निंग
मन की बगिया में सच और
झूठ के दो फूल खिले है,
विचलित हो तब पता
चलेगा दोनों मिले-जुले है।
गुड मॉर्निंग
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी।
गुड मॉर्निंग
हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग
मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं
गुड मॉर्निंग
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
गुड मॉर्निंग
दूसरों की मदद करके अगर दिल में खुशी हो,
तो वही सेवा है, बाकी सब दिखावा है
गुड मॉर्निंग
वक्त पर अपनी गलती ना मानना
एक और गलती करना है।
गुड मॉर्निंग
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
गुड मॉर्निंग
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं
गुड मॉर्निंग
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
गुड मॉर्निंग
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं।
गुड मॉर्निंग