ऐप पर पढ़ें
Good Morning Messages: अपने दिन की शुरुआत दोस्तों और खास लोगों को गुड मॉर्निंग कहकर करना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए कुछ शानदार मैसेज उन्हें भेज सकते हैं। ये मैसेज न सिर्फ आपका बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
-वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते। सुप्रभात!
-तमत्रा करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!
-खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
सुप्रभात!
-आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
सुप्रभात!
-जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
शुभ सवेरा।
-सफलता उसी को मिलती है जो लक्ष्य की तरफ मेहनत का हाथ पकड़े निसंदेह चलता रहता है।