Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGood Morning Wishes: जिंदगी से जुड़े इन मैसेज के साथ अपनों को कहें...

Good Morning Wishes: जिंदगी से जुड़े इन मैसेज के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग, पढ़कर दिन बन जाएगा


Good Morning Message: अगर दिन की अच्छी शुरुआत करनी है तो कुछ आदतों को अपनाया जा सकता है, जैसे अपने अपनों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना। ये ना सिर्फ आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा बल्कि ऐसा करने से आपको भी अच्छा लगेगा। ऐसे में हम लेकर आए हैं जिंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, जिन्हें पढ़कर आपको मोटिवेशन मिलेगी। पढ़िए-

अपनों और दोस्तों को फनी मैसेज के साथ कहें गुड मॉर्निंग, मुस्कुराहट से होगा दिन स्टार्ट


-चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,

तुम हमें ढूढों, हम तुम्हे ढूढ़ते हैं।

गुड मॉर्निंग

-इंसान बदलते नहीं है

बस वो दिखा देते है कि

असल में वो कैसे है।

गुड मॉर्निंग

-आपका जीवन कामयाब हो जाएगा,

अगर आपका रब आपके नाम हो जाएगा।

गुड मॉर्निंग

-किसी से प्यार करने से पहले, बस खुद से प्यार कर लेना,

ताकि उसके चले जाने के बाद भी 

आप आराम से जीते रहे

गुड मॉर्निंग

-जब जिन्दगी को जीना ही है किसी भी हाल में,

तो थोड़ा खुशी से जीने से तुम्हारा क्या जाता है।

गुड मॉर्निंग

-जिन्दगी का बस इतना सा फलसफा है,

खुद को बुरा सुनने पर भी

तुम्हे अच्छा करते रहना है।

गुड मॉर्निंग

– खिलाफ कितने है ये मुद्दा नहीं,

बस साथ कितने है ये जरूरी है

गुड मॉर्निंग

-जितना मन को कायदे में रखोगे ,

उतना जिंदगी को फायदे में रखोगे।

गुड मॉर्निंग

– इतने कठोर लफ्ज़ कभी मत बोलना ,

कि सामने वाले के दिल को ठोकर लग जाए

गुड मॉर्निंग

-आपकी उदासी इस बात की गवाह है ,

कि आपने दुखों को कितना गंभीर ले लिया है।

गुड मॉर्निंग

-बस आपको चलना आना चाहिए ,

पहुंचाने का काम वक़्त पर छोड़ दो।

गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes: अपनों और दोस्तों को भेजें ये बेहतरीन गुड मॉर्निंग विशेज, दिन बन जाएगा खास



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments