ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: दिन की शुरुआत हमेशा उत्साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। ताकि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए नई संभावनाओं को तलाशा जा सके। अगर आप भी सुबह सवेरे उठकर अपने दोस्तों और परिजनों को ऐसी ही ऊर्जा भरी एक पॉजिटिव सुबह विश करना चाहते हैं तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपके काम आ सकते हैं। यकीन मानिए ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग कोट्स पढ़कर आपके दोस्त या करीबियों के चेहरे खिल उठेंगे और उन्हें लाइफ में कुछ बड़ा करने का मोटिवेशन भी मिलेगा।
-सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
गुड मॉर्निंग
-जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं,
उसी पल उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अब तक डटे हुए थे।
गुड मॉर्निंग
-हर सुबह हमारा नया जन्म होता है,
हम आज क्या करते हैं सिर्फ यही मायने रखता है।
गुड मॉर्निंग
-जब लोग आपसे खफा हो जाएं,
तो ये समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं।
गुड मॉर्निंग
-जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते
गुड मॉर्निंग
-उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
-आज सुबह जब आपने अपनी आंखें खोली,
कोई अपनी आखिरी सांस ले रहा है…
ईश्वर का शुक्रिया कहें कि उसने आपको एक और दिन दिया है।
इसे बर्बाद ना करें!
-कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!