
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने दिन की शुरूआत दोस्तों और परिजनों को खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर करते हैं तो ये पॉजिटिविटी से भरपूर गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। इन मैसेज की मदद से ना सिर्फ आप अपना बल्कि अपने दिल के करीब लोगों का भी दिन खास बनाकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
-जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
-बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !
-जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
सुप्रभात !
-ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
-मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning
-अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !
-गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!
[ad_2]
Source link