ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes In Hindi: हर सुबह अपने साथ एक नई उम्मीद के साथ एक नया अवसर भी लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने दोस्तों,परिजनों को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं तो मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। दोस्तों परिजनों के साथ अपने अच्छे दिन की शुरुआत करने के लिए आप ये कुछ लेटेस्ट गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं।
-अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जाएंगी।
सुप्रभात
-हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए
अब चुनाव आपको करना है।
सुप्रभात
-वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
गुड मॉर्निंग
-आज वक्त यदि बुरा है तो कल अच्छा भी आएगा,
वक्त के साथ आगे बढ़ो,
गुड मॉर्निंग
-खुद की तरक्की में इतना समय लगा दो की,
किसी और की बुराई का समय ही न मिले।
गुड मॉर्निंग
-जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखाता।
सुप्रभात