
[ad_1]
सुबह बताती है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कल क्या हुआ, हर दिन की शुरुआत फिर से वैसे ही मनमोहक होती है। साथ ही यह लेकर आता है हमारे चाहने वालों के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण। आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुजरे, इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज।
1) सूर्य की किरण में जग समाया हुआ है,
चलो हम भी इसमें समा के देखते है।
सुप्रभात
2) हर रोज सुबह का प्रणाम भेज दिया करो,
अपने रिश्ते का प्रमाण भेज दिया करो।
गुड मॉर्निंग
3)वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,
आपकी दुआ जरूर कबूल होगी।
सुप्रभात
4) वाणी से ही खुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम।
गुड मॉर्निंग
5) जो आपको मिला है, वो सबको नहीं मिला,
इसीलिए अपने आप की कद्र करें।
गुड मॉर्निंग
6) तुम्हे उड़ना नहीं है ना ही दौड़ना है,
बस चलना है और मंजिल जरुर मिलेगी।
सुप्रभात
7)कुछ कर गुज़रने वाले लोग मांगने पर नहीं,
सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है।
सुप्रभात
8)जो इस दुनिया में बिखरने से डरते है,
वो कभी भी निखर नहीं सकते।
गुड मॉर्निंग
9)उम्मीद तुम्हें छोड़ दे तो चलेगा,
तुम कभी उम्मीद को मत छोड़ना।
सुप्रभात
10)समझदार इंसान पैसे नहीं,
वक्त सोच समझ के खर्च करता है।
सुप्रभात
11) जब जागोगे तभी ये सुबह तुम्हारा स्वागत करेगी,
जैसे तुम वैसे ही सुबह तुम्हारे साथ करेगी।
गुड मॉर्निंग
12) खत्म होने जैसा जिंदगी में कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है।
गुड मॉर्निंग
Morning Quotes: आपकी जरूरतें और नींद…इन कोट्स के साथ अपनों को कहें गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link