Home Life Style Good Morning Wishes: दोस्तों को कहना है Good Morning तो ये मैसेज है बेस्ट, दिन बन जाएगा खास

Good Morning Wishes: दोस्तों को कहना है Good Morning तो ये मैसेज है बेस्ट, दिन बन जाएगा खास

0
Good Morning Wishes: दोस्तों को कहना है  Good Morning तो ये मैसेज है बेस्ट, दिन बन जाएगा खास

[ad_1]

हर सुबह अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना अच्छा लगता है। तो आज के दिन ये प्यारे शायरीनुमा गुड मॉर्निंग विशेज को भेजें। जिन्हें पढ़ने के बाद उनका दिन बन जाएगा। और बस सब आपको सुबह से ही याद करना शुरू कर देंगे। यहीं नहीं आप चाहें तो इन शानदार गुड मॉर्निग विशेज को अपना स्टेटस भी लगा सकते हैं। तो बस पढ़ लीजिए बेस्ट गुड मॉर्निंग विशेज।

Best Good Morning Massage

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,

सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,

और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,

मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !

Good Morning 

सुबह को सताना अच्छा लगता है,

सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,

जब याद आती है किसी की तो,

उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !

Good Morning 

लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,

गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,

इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !

Good Morning 

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,

और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !

Good Morning 

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,

हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,

मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,

हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !

सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।

Good Morning 

सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात हो तो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,

खुशी अपने आप साथ होती है !

Good Morning 

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,

दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई

Good Morning 

ऐ सुबह तू जब भी आना,

शीयों की सौगात अपने संग लाना,

मिट जाए रात काली गम की,

रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !

Good Morning 

न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,

हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,

वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !

Good Morning

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,

दुखो की सारी बातें पुरानी हो,

तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,

तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।

[ad_2]

Source link