[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Good Morning Wishes: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे।
-प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है
Good Morning
-खुद की तुलना किसी से मत करें,
अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो
आप खुद अपनी बेइज्जती कर रहे हैं।
गुड मॉर्निंग
-हमेशा याद रखना
बेहतर दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
-समय को आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता,
बस समय को सही बनाना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग
-जो आपको मिला है, वो सबको नहीं मिला,
इसीलिए अपने आप की कद्र करें।
गुड मॉर्निंग
-तुम्हें उड़ना नहीं है ना ही दौड़ना है,
बस चलना है और मंजिल जरुर मिलेगी।
सुप्रभात
सुप्रभात
-पैरों की एड़ियां ऊंची करने से कद नहीं बढ़ता
शीश झुकाने से कद बढ़ता है
गुड मॉर्निंग
[ad_2]
Source link