[ad_1]
Motivational Good Morning Wishes In Hindi: अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, जो अपने दिन की शुरूआत दोस्तों और परिजनों को खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज भेजकर करते हैं तो आपके लिए हाजिर है दस खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये गुड मॉर्निंग मैसेज पढ़ने वाले के भीतर एक नई ऊर्जा पैदा करने का काम करेंगे। ऐसे में आप एक नई सुबह के साथ पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए अपनों को भेजें ये इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स और मैसेज।
-मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।
Good Morning
-जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है।
सुप्रभात
-ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
“सुप्रभात”
-हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं !
सुप्रभात!
-आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।
सुप्रभात।
-मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning
-समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।
सुप्रभात!
-हमेशा अपने सपनों का पीछा करें और कभी हार न मानें।
सुप्रभात!
-एक नया दिन, नई उम्मीदें और नए जोश के साथ आपका इंतज़ार कर रहा है,
सुप्रभात!
-आत्मविश्वास के साथ ही आप अपने जीवन को सुखद बना सकते हैं।
सुप्रभात!
[ad_2]
Source link