Home Life Style Good Morning Wishes: ये रोमांटिक गुड मार्निंग मैसेज सुबह को बना देंगे खुशनुमा

Good Morning Wishes: ये रोमांटिक गुड मार्निंग मैसेज सुबह को बना देंगे खुशनुमा

0
Good Morning Wishes: ये रोमांटिक गुड मार्निंग मैसेज सुबह को बना देंगे खुशनुमा

[ad_1]

Romantic Good Morning Wishes In Hindi: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। इस खास महीने में प्यार करने वाले दो दिल वैलेंटाइन वीक को खास बनाने की अपनी तैयारियों में जुटे होते हैं। अगर इस मौसम में आप भी सुबह सवेरे अपने पार्टनर को गुड मार्निंग मैसेज के जरिए अपने प्यार का इजहार भी करना चाहते हैं तो भेजें ये खूबसूरत गुड मार्निंग लव मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

-मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,

उस कुदरत का दिया हुआ

एक नायब तोहफा हो तुम

गुड मार्निंग लव

-मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को,

और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया…!

-खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…

तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये

Good Morning

-मोहब्बत सिर्फ लफ्जों से बयां नहीं होती

अदाओं में भी कुछ राज छुपे होते है

Good Morning

-मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,

मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…!

-आंख खुलते ही याद आ जाता है

तेरा चेहरा, दिन की ये पहली

ख़ुशी भी कमाल होती है

सुप्रभात

-दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,

मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,

फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,

की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है……!!!

-अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,

नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे…!

-मेरे प्यार की हद न पूंछो तुम

हम जीना छोड़ सकते है पर

तुम्हे प्यार करना नहीं

Good Morning

-ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,

पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

Have A Beautiful Day

-बांध कर मेरे हाथ पर ताबीज नज़र का

वो खुद मुझ पर नज़रें लगाये बैठे है!!

Good Morning

-आंख खुलते ही याद आ जाता है

तेरा चेहरा, दिन की ये पहली

ख़ुशी भी कमाल होती है

सुप्रभात

[ad_2]

Source link