Home Life Style Good Morning wishes quotes and messages to start a beautiful positive day with your loved ones – Good Morning Wishes: ‘जीवन की सबसे बड़ी खुशी’…जीने का नजरिया बदल देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

Good Morning wishes quotes and messages to start a beautiful positive day with your loved ones – Good Morning Wishes: ‘जीवन की सबसे बड़ी खुशी’…जीने का नजरिया बदल देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

0
Good Morning wishes quotes and messages to start a beautiful positive day with your loved ones – Good Morning Wishes: ‘जीवन की सबसे बड़ी खुशी’…जीने का नजरिया बदल देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

[ad_1]

Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुजरे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपका बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना सकते हैं। 

-कल का दिन किसने देखा है,

इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,

उन घड़ियों में रोएं क्यों?

आपका दिन शुभ हो!

-जीवन की सबसे बड़ी खुशी,

उस काम को करने में है,

जिसे लोग कहते हैं,

तुम नहीं कर सकते

गुड मॉर्निंग

-ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,

क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,

जो आपको अच्छा लगता है,

बल्कि, ईश्वर वो देता है,

जो आपके लिए अच्छा होता है.

Good Morning!

-अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,

और अच्छे विचार,

जिसके पास होते है,

उसे दुनिया की कोई भी ताकत

हरा नहीं सकती.

सुप्रभात!

-किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की 

जब भी निकलती है तो सभी अंधकारो को मिटा देती है..!!

सुप्रभात!

-हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा यही जीवन की सच्ची संपत्ति है 

हमेशा हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए 

Good Morning

-शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,

पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!

उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नई शुरुआत करो!

सुप्रभात!

-रिश्ते प्यार और मित्रता

हर जगह पाए जाते है,

परन्तु यह ठहरते वही है,

जहा पर इन्हे आदर मिलता है..

कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,

हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.

सुप्रभात!

-भुला दो बीता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आयेगा ये आने वाला कल!

सुप्रभात!

-जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,

जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,

ये अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।!

सुप्रभात!

[ad_2]

Source link