साल 2023 खत्म होने में महज दो दिन रह गए हैं। इस साल के खत्म होने से पहले अगर आप रूठे हुए अपनोंं को मनाना चाहते हैं और फिर से उनसे बातचीत शुरू करना चाहते हैं तो गुड मॉर्निंग मैसेज से शुरुआत कर सकते हैं। यहां हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज। जिन्हें पढ़कर हर किसी का मूड हैपी हो जाएगा।
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
गुड मॉर्निंग
खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है।
गुड मॉर्निंग
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
गुड मॉर्निंग
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया..
गुड मॉर्निंग
आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी, याद किया हमने..
गुड मॉर्निंग
शबनम की बुंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाएं आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
गुड मॉर्निंग
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते हैं।
गुड मॉर्निंग
सिर्फ अच्छे विचार पढ़कर ही,
दुनिया में बदलाव नहीं आएगा,
उसके लिए हमको अच्छे विचारों पर चलना होगा।
गुड मॉर्निंग
नहीं फर्क पड़ता की क्या दिन है
आज और क्या तरीक जब तक तुम मेरे
साथ हो मेरी हर सुबह खूबसूरत है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: स्टेट्स अपडेट करने के लिए बेस्ट हैं ये गुड मॉर्निंग मैसेज, अपनों के साथ भी करें शेयर