Home National Good News: बिहार के 7360 सरकारी स्कूलों में बहाल होंगे कंप्यूटर टीचर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

Good News: बिहार के 7360 सरकारी स्कूलों में बहाल होंगे कंप्यूटर टीचर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

0
Good News: बिहार के 7360 सरकारी स्कूलों में बहाल होंगे कंप्यूटर टीचर, कैबिनेट से मिली मंजूरी

[ad_1]

सच्चिदानंद

पटना. बिहार में कंप्यूटर शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 7,360 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी. राज्य सरकार ने पदों के सृजन को लेकर मंजूरी दी है. जल्द ही शिक्षा विभाग इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. प्रत्येक स्कूल में एक कंप्यूटर शिक्षक बहाल किया जाएगा. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत कंप्यूटर शिक्षक की बहाली होगी. बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों पर नीतीश सरकार ने मुहर लगाई है. इनमें से एक बिहार कंप्यूटर शिक्षक की बहाली भी शमिल है.

अगर आप भी इस बहाली में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस विषय में एसटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए. शिक्षक नियुक्ति नियमावली, 2023 के तहत कंप्यूटर शिक्षक की बहाली होगी. कंप्यूटर साइंस विषय में 17,034 अभ्यर्थी एसटीईटी उत्तीर्ण हैं. अभी राज्य के विभिन्न स्कूलों में 327 कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं. राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन पदों का सृजन किया गया है. हर विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे.

आपके शहर से (पटना)

7वें चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

बता दें कि, शिक्षा विभाग नई शिक्षक नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके अलावा, सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. नई शिक्षक नियमावली में शिक्षक बहाली के लिए कई तरह के बदलाव किए गए हैं.

Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi, Bihar Teacher, Good news, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link