Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle की मदद से ऐसे बुक करें सस्ती Flight Ticket और Hotels,...

Google की मदद से ऐसे बुक करें सस्ती Flight Ticket और Hotels, ऐसे करें हजारों रुपये की बचत


ऐप पर पढ़ें

How to Book Google Flight on Cheaper Rates: फ्लाइट का टिकट काफी महंगा होता है, लेकिन अगर आपको ये टिकट सस्ता मिले तो कैसा होगा। हम गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप सस्ती फ्लाइट की टिकट बुक कर पाएंगे। गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) अपने यूजर्स को बहुत सारे टूल्स उपलब्ध करवाता है, जिनकी मदद से यूजर होटल और फ्लाइट की सस्ती टिकट की जानकारी पा सकता है। 

 

Google Flights की यह सुविधा कैसे काम करती है:
* गूगल फ्लाइट्स पर जाएं। अपना प्रस्थान शहर या हवाई अड्डा दर्ज करें। यदि आप अपना गंतव्य और तारीखें दर्ज करना चाहते हैं तो यह आपकी पसंद है। 

* अपने टिकट का प्रकार चुनें: वन-वे, राउंड ट्रिप, या मल्टी-सिटी। आप स्टॉप्स, एयरलाइंस, टाइम्स या अधिक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट को फ़िल्टर कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी: 20 Oct को होगी OnePlus Pad Go की पहली सेल, मिलेगा इतने रुपए सस्ता

 

* यदि डेट्स फ्लेक्सिबल नहीं हैं, तो अपनी फ्लाइट की तारीखें चुनने के लिए कैलेंडर पर क्लिक करें। फ्लाइट की कीमतें लगभग हर 24 घंटे में एक बार अपडेट की जाती हैं।

* अब एक्सप्लोर बटन पर क्लिक करें। कई ऑप्शन के साथ एक मैप दिखाई देगा। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए सबसे कम उड़ान टिकट की कीमतें दिखाएगा। 

* होटल ढूँढना: आप दिए गए फ़िल्टर से ‘होटल’ भी चुन सकते हैं। यदि आपने सर्च बार में अपना गंतव्य जोड़ा/चयन किया है तो यह सुविधा उपयोगी होगी। एक्सप्लोर टैब पर क्लिक करने पर होटलों की एक लिस्ट दिखाई देगी। आप अपनी सर्च को ‘स्टार रेटिंग’  के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं। 

लेकिन ध्यान रखें कि Google Flights एक एग्रीगेटर है, यह आपको अनुमानित कीमत दिखाएगा और आपको यात्रा वेबसाइटों की एक लिस्ट पर ले जाएगा जहां से आप अपने होटल या फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। 

 

ये भी पढ़ें:- हाथ से न निकाल जाए मौका: Amazon पर 6000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का कम कीमत वाला 5G फोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments