Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle ने झोंक दी पूरी ताकत! ChatGPT की टक्कर को लेकर किया...

Google ने झोंक दी पूरी ताकत! ChatGPT की टक्कर को लेकर किया ये बड़ा ऐलान


नई दिल्ली। ChatGPT को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Google को ChatGPT आने वाले दिनों में पूरी तरह से खत्म कर देगा। शायद गूगल भी ChatGPT को लेकर कुछ चिंतित है। यह वजह है कि गूगल ChatGPT की टक्कर में मैदान में उतर गया है। Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 32,942,144,400 रुपये के बजट का ऐलान किया है। इस बजट की मदद से गूगल AI फर्म को डेवलप करेगा, जो गूगल की टक्कर में AI बेस्ड ChatBot को बनाएगी।

ChatGPT को गूगल मान रहा चुनौती
बता दें कि दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Open AI कंपनी पर कई करोड़ खर्च किए गए हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सर्चिंग प्लेटफॉर्म बना रही है। इस प्लेटफॉर्म को गूगल अपने लिए चुनौती मान रहा है। ऐसे में गूगल ने एक AI फर्म बनाने के लिए फंड का ऐलान किया है, जिसमें AI प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इस फर्म का नाम है – Anthropic, यह एक AI सेफ्टी और रिसर्च कंपनी है। जो कि ChatGPT की तरह चैटबॉट बना रही है। गूगल ने फिलहाल इस डील के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। अगर साधारण शब्दों में बात करें, तो यह एक सॉफ्टवेयर बेस्ट सिस्टम है, जो कि इंसानों की तरह सोच और समझने की शक्ति रखता है। हालांकि इसकी एक्यूरेसी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वक्त के साथ सॉफ्टवेयर में सुधार होगा, जिससे AI पहले से बेहतर हो जाएगा।

ChatGPT सर्चिंग के दौरान यूजर्स को एकदम सटीक रिजल्ट उपलब्ध कराता है। ChatGPT सर्च रिजल्ट यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट में भटकाता नहीं है। साथ ही टेक्स्ट फॉर्म में लिखकर सर्च रिजल्ट उपलब्ध कराता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments