Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle से पुराना है Netflix, जानें 10 ऐसे मजेदार फैक्ट्स, जो उड़ा...

Google से पुराना है Netflix, जानें 10 ऐसे मजेदार फैक्ट्स, जो उड़ा देंगे आपके होश


नई दिल्ली। Netflix भारत में हाल फिलहाल के वर्षों में पापुलर हुआ है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि Netflix दशकों से पॉपुलर Google से पुरानी कंपनी है। जी हां, ये बार बिल्कुल सच है Netflix दुनिया की उन सबसे पुरानी इंटरनेट कंपनियों में शुमार है, जो गूगल से कहीं पुरानी है। आइए जानते हैं Netflix के बारे में 10 मजेदार फैक्ट्स..

Netflix को कहा जाता था Kibble
Netflix को पहले Kibble कहा जाता था। इसका मतलब पालतू भोजन होता था। Netflix बनने से पहले इसके संस्थापक ने इसे Webflix, TakeOne और NetPix जैसे नाम देने पर विचार किया था। कंपनी के संस्थापक को शुरुआत में netflix नाम पसंद नहीं था। क्योंकि यह पोर्ट फिल्म जैसे Skin Flicks जैसे मालूम होता था।

गूगल से पुराना है Netflix
Netflix कंपनी गूगल से पुरानी है। इसे करीब 26 साल पहले 29 अगस्त 1997 को स्थापिक किया गया था. जबकि गूगल को 25 साल पहले 4 सितंबर 1998 में स्थापित किया गया था। जो टेक्निकली netflix गगूल से एक साल 6 दिन पुरानी इंटरनेट कंपनी है।

DVD रेंट करती थी Netflix
Netflix कंपनी शुरुआत में DVD को रेंट पर देती थी। इसके बाद Netflix ने सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू किया। इसके बाद 2007 में वीडियो ऑन डिमांड सर्विस शुरू की। 2013 में कंपनी ने netflix ओरिजिनल कंटेंट प्रोडक्शन की दुनिया में उतरी।

बिकने की कगार पर थी Netflix
एक वक्त Netflix बिकने की कगार पर थी। Netflix 66.5 मिलियन डॉलर में बिकने जा रही थी। हालांकि बाद में Blockbuster ने अपना फैसला बदल दिया।

नेटफ्लिक्स को ब्लॉकबस्टर को बेच का था इरादा
यह देखते हुए कि यह जीवित रहने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं बना रहा था, नेटफ्लिक्स को एक बार सर्वव्यापी वीडियो-किराये की श्रृंखला, ब्लॉकबस्टर को लगभग बेच दिया गया था।

पोर्न को कर दिया रेंट
Netflix के साथ विवाद रहा कि उसने एक बार गलती से चाइनीज पोर्नोग्रॉफी को रेंट पर दे दिया था। कंपनी ने स्वीकार किया कि शुरुआती गलती से नेटफ्लिक्स पर पोर्न भेज दिया गया था।

Netflix का यूजर शेयर
Netflix का 66 फीसद यूजर अकाउंट शेयरिंग से आता है। यह नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग की सुविधा करता है।

ये थी Netflix की पहली फिल्म
Netflix की पहली फिल्म The Example Show थी। जिसे सर्वर पर टेस्ट फ्रेम रेट और वीडियो क्वॉलिटी के लिए बनाया गया था।

Netflix IPO
23 मई 2022 में Netflix अपना IPO लेकर आया। इसका शेयर प्राइस 19 डॉलर था।

Netflix शो पैटर्न
नेटफ्लिक्स पर तमाम शो और मूवी होने के बाद आपको अपनी पसंद की मूवी और शो ही होम पेज पर दिखते हैं। यह आपके वॉचिंक पैटर्न के बेस्ड होते हैं।

ऑफलाइन देख सकते हैं मूवी
Netflix ऐप सब्सक्राइबर्स की तरफ से ऑफलाइन मोड में मूवी और शोज देखने की सुविधा दी जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments