Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle Chomre यूजर्स की मौज! आ रहा है ChatGPT की टक्कर वाला...

Google Chomre यूजर्स की मौज! आ रहा है ChatGPT की टक्कर वाला Bard


नई दिल्ली। ChatGPT को टक्कर देने के लिए आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस बेस्ड Bard को पेश किया गया था। गूगल की तरफ से Chrome ब्राउजर में Bard को इंटीग्रेट किया जा सकेगा। मतलब अब यूजर्स को ChatGPT वाला मजा Google Chrome ब्राउजर में मिलेगा। Google की तरफ से हाल ही में एक नया चैटबॉट पेश किया गया है, जिसे कंपनी Google Chrome के साथ जोड़ा जा सकता है।

Google Bard को मिलेंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Chrome Bard चैटबॉट में कुछ बदलाव किए गए हैं। Google Chrome में दो नए फीचर conversational search और Add feature flag for launcher chat दिए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा हि कि Bard चैटबॉट गूगल असिसटेंट की तरह काम करेगा। इसमें चैट हिस्ट्री मौजूद रहेगी।

Google Bard देगा टक्कर
ChatGPT की एंट्री के बाद गूगल के सामने खुद को साबित करने की काफी चुनौती थी। क्योंकि ChatGPT तेजी से पापुलर हो रहा था। ऐसे में दावा कि जा रहा था कि गूगल की जगह ChatGPT ले सकता है। बता दें कि गूगल का सबसे ज्यादा रेवेन्यू Goolge सर्च से आता है। ऐसे में गूगल इस स्पेस में किसी दूसरी कंपनी की एंट्री नहीं चाहता था। इसके लिए गूगल की तरफ से तत्काल प्रभाव से ChatGPT जैसे AI चैटबॉट Bard पेश किया था।

Google Bard ने दिए गलत जवाब
हालांकि जब Bard को शोकेस किया गया था, उस वक्त Bard ने कुछ सवालों के गलत जवाब दे दिए थे, जिसकी वजह से Google ओन्ड Alphabet कंपनी को जोरदार नुकसान हुआ था। Alphabent के शेयर एक सिंगल डे सबसे ज्यादा गिर गए थे। हालांकि गूगल की तरफ से bard में काफी सुधार किए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसमें सुधार हो जाएगा। गूगल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द Bard की सभी कमियों को दूर किया जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments