
[ad_1]
क्रोम के इन्कॉग्निटो टैब्स में फिंगरप्रिंट लॉक क्या है?
इन्कॉग्निटो टैब में फिंगरप्रिंट लॉक क्या करता है? यह सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर एड कर देता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद टैब्स को देखने के लिए यूजर को फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी। यह ब्राउज़र को मिनिमाइज कर के दोबारा खोलने पर फिंगरप्रिंट मांगेगा।
क्रोम के लिए फिंगरप्रिंट का कैसे करें इस्तेमाल
इन्कॉग्निटो के लिए फिंगरप्रिंट लॉक अब iOS और एंड्राइड दोनों पर उपलब्ध है। एंड्राइड फोन में इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें की आप क्रोम का अपडेटेड वर्जन इस्तेमाल कर रहे हो। एप को अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं> इसके बाद गूगल क्रोम पर जाएं और अपडेट करें।
इन्कॉग्निटो टैब्स पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करें?
- क्रोम अपडेट हो जाने के बाद अपनी एंड्राइड डिवाइस पर क्रोम एप ओपन करें।
- ऊपर राइट-कार्नर पर 3 डॉट्स पर टाइप करें और मेन्यू पर जाएं।
- प्राइवेसी और सिक्योरिटी को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद “Lock incognito tabs when you close Chrome” विकल्प पर जाएं।
- अब सभी इन्कॉग्निटो टैब्स आपके रजिस्टर्ड फिंगरप्रिंट के साथ लॉक हो जाएंगे।
गूगल क्रोम आपके स्मार्टफोन पर रजिस्टर फिंगरप्रिंट को ले लेगा। तो क्रोम के इस फीचर के लिए आपको दोबारा से फिंगरप्रिंट रिजस्टर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
[ad_2]
Source link