Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle Pixel 8 Pro के लॉन्च से पहले देखें कैसा दिखेगा फोन,...

Google Pixel 8 Pro के लॉन्च से पहले देखें कैसा दिखेगा फोन, लाइव इमेजेज लीक


Google Pixel 8 सीरीज को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके तहत वैनिला Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल होगा। इस सीरीज के लॉन्च से पहले इनके बारे में कई डिटेल्स लीक हुई हैं। इसी बीच Pixel 8 Pro की लाइव इमेज भी लीक हो गई हैं। इसे ऑनलाइन देखा गया है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल का डिजाइन सामने आया है। इसका कोडनेम “husky” है। इसमें LPDDR5 रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। Pixel 8 Pro में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह ठीक वैसा ही होगा जैसा Pixel 7 Pro में दिया गया है।

Pixel 8 Pro की लाइव इमेजेज लीक: एक रेडिट यूजर ने Pixel 8 Pro की लाइव इमेजेज शेयर की हैं। इसके बाद पोस्ट को हटा लिया गया था। रेंडर्स इमेजेज में फोन की स्क्रीन पर “husky” कोडनेम लिखा है। इससे यह भी पता चलता है कि इस फोन में 12GB Samsung LPDDR5 रैम और 128GB SKHynix स्टोरेज दी जा सकती है।

Pixel 8 Pro का फ्रंट पैनल काफी हद तक Pixel 7 सीरीज जैसा है। पंच-होल कटआउट में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो इस पर “Zuma” स्टीकर लगा है। इसमें चिपसेट कौन-सा होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इसमें Tensor G2 SoC का अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश भी मौजूद होगी।

Google Pixle 7 Pro में मिलेंगे ये खास फीचर, बस अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

Google Pixel 8 सीरीज को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसका वैनिला मॉडल हेज, जेड, लिकोराइज और पियोनी फिनिश में उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, Pixel 8 Pro जेड, लिकोराइज, पोर्शेलेन और स्काई फिनिश मौजूद हो सकती है। ये सभी वाई-फाई 7 सपोर्ट के साथ पेश किए जा सकते हैं।

अन्य संभावित फीचर्स:
Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 8 में 6.17 इंच का OLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। प्रो मॉडल में 4950 एमएएच की बैटरी समेत 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। Pixel 8 में 4485mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 24W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments