Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle Search के वो 6 खास फीचर्स, जो भारतीयों के लिए हैं...

Google Search के वो 6 खास फीचर्स, जो भारतीयों के लिए हैं बनें, जानकर आप भी कहेंगे वाह


नई दिल्ली। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई हाल ही में नई दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने खास भारतीयों के लिए कुछ नए Google Search फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें Android और AI फीचर्स का यूज किया गया है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में विस्तार से..

मल्टी सर्च फीचर

गूगल सर्च में एक मल्टी सर्च फीचर दिया गया है, जिसमें यूजर्स फोटो क्लिक करके उसके बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। या फिर स्क्रीनशॉट अटैच करके सर्च करक पाएंगे। इसके लिए Google ऐप में कैमरा ओपन करने की जरूरत है. यह फीचर अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा और हिंदी के साथ-साथ अन्य लोकल भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए डिजी लॉकर
एंड्रॉइड और डिजीलॉकर एक एक साथ जोड़ा जाएगा। ऐसे में जिन यूजर्स के पास डिजिलॉकर ऐप में अपना आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं, वे उन्हें सीधे एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फाइल ऐप में स्टोर कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स तक कब पहुंचेगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।

यू-ट्यूब कोर्स
यूट्यूब पर कोर्स गूगल यूट्यूब कोर्सेज के साथ एक एड-टेक प्ले बना रहा है। जहां क्रिएटर्स के एक छोटे समूह को उनके YouTube चैनल पर मुफ्त पाठ्यक्रम डालने की इजाजत मिलेगी। वे अपने वीडियो में पीडीएफ़, चित्र और अन्य चीज़ें अपलोड कर सकते हैं और उन्हें एक अवसर भी दिया जाएगा।

डॉक्टर राइटिंग फीचर
डॉक्टर की हैंडराइटिंग को पढ़ने के लिए Google अपने AI और मशीन लर्निंग एल्गो-रिदम का उपयोग करके एक फीचर ला रहा है, जिसमें जल्द ही डॉक्टर के नुस्खे को पढ़ना आसान हो जाएगा। यह दवाओं को पहचाने में मदद करेगा। यह फीचर यूजर्स के लिए कब रोल आउट होगा।

नया गूगल पे फीचर
Google Pay यूजर्स को उनके लेन-देन की हिस्ट्री तक बेहतर तरीके से पहुंचने में मदद करेगा। उदाहरण के लिए, वॉयस-आधारित कमांड का उपयोग करते हुए, उपयोगकर्ता पूछ सकते हैं “मुझे दिखाओ कि मैंने पिछले सप्ताह कॉफी पर कितना खर्च किया। Google Pay ऐप पर लोकल भाषा सपोर्ट मिलेगा।

स्वास्थ्य जानकारी
हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए लोकल लैंग्वेज में मेदांता, नारायण हेल्थ और मणिपाल हॉस्पिटल्स जैसे अस्पताल की जानकारी मिलेगी। यह हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती और बंगाली में उपलब्ध होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments