Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetGoogle Search में जल्द मिलेगा Price Filter, इसके जरिए Online Shopping करना...

Google Search में जल्द मिलेगा Price Filter, इसके जरिए Online Shopping करना होगा बेहद आसान


ऐप पर पढ़ें

अगर आप कुछ भी खरीदने से पहले उसके प्राइस के बारे में Google पर सर्च करते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि जल्द गूगल सर्च बार में ‘Price Filter’ का ऑप्शन लाने वाला है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब Google सर्च में प्राइस फ़िल्टर ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है।

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स उनके बजट के अनुसार चीजों को फ़िल्टर कर देख सकेंगे। नए प्राइस फ़िल्टर फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसे अभी सभी यूजर्स  तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

 

बधाई हो: Samsung ने चोरी-छुपे 5000 रुपये सस्ता किया ये ‘हीरो’ फोन, धाकड़ फीचर्स देख रह जाएंगे दंग

 

जागरण इंग्लिश ने कुछ स्क्रीनशॉट जारी किए हैं जिसमें नज़र आ रहा है कि शॉपिंग साइटों के समान गूगल पर भी प्राइस फ़िल्टर के लिए एक स्लाइडर दिखाई दे सकता है। कृपया ध्यान दें कि Google ने फीचर की रिलीज़ या लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई डिटेल अभी तक शेयर नहीं की है। 

बता दें कि गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने X के जरिये घोषणा की थी कि कंपनी गूगल वन सर्विस के 100 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जो जीमेल, ड्राइव और फोटो जैसी फ्री सर्विस के लिए अडिशनल स्टोरेज के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स प्रदान करती है। कंपनी का नया AI प्रीमियम प्लान यूजर्स को जेमिनी एआई तक पहुंच प्रदान करता है, और जल्द ही जीमेल और डॉक्स के अंदर जेनरेटिव एआई फीचर्स प्रदान करेगा। 

 

Airtel ने 49 रुपये के प्लान में किया बदलाव, बिना किसी रोक-टोक के अब मिलेगा Unlimited डेटा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments