हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह राजस्थान (Rajasthan) की ‘शकीरा’ उर्फ गोरी नागोरी (Gori Nagori)दर्शकों को खूब पसंद हैं. बता दें कि जबसे गोरी नगोरी बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट आईं तबसे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. अक्सर उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हीं सब के बीच गोरी नागोरी का एक और दिलकश वीडियो सामने आया है. वीडियो में गोरी जबरदस्त मूव्स लगाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इस वीडियो को खुद गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उनका दिलकश डांसिंग स्टाइल देख फैंस काफी हैप्पी लग हैं . इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये वीडियो अजमेर का है.जहां वह लाइव परफॉर्मेंसेस करने पहुंची हुई थी.
वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर अपने देसी लुक में दिखाई दे रही हैं. वह ‘गोरी नाचे, नगोरी नाचे’ गाने पर गजब का कमर हिलाते हुए दिख रही हैं. उनके वीडियो को 24 घंटे के अंदर करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 07:00 IST