Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeNationalGot MBBS degree in the morning died due to snake bite at...

Got MBBS degree in the morning died due to snake bite at night Tragic end of medical student – India Hindi News – सुबह मिली MBBS डिग्री, रात में सांप के डसने से मौत; मेडिकल छात्र का बेहद दुखद अंत, देश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

मेडिकल स्टूडेंट 21 वर्षीय अदित बालकृष्णन के लिए जिंदगी का सबसे खुशी का दिन अंतिम दिन बन गया। खबर है कि MBBS डिग्री हासिल करने वाले दिन ही उन्हें सांप ने डस लिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। फिलहाल, छात्र के पिता इटली में हैं और उनकी वापसी पर अंतिम क्रियाएं करने की तैयारी की जा रही है।

क्या था मामला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 80 किमी की दूरी पर श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज (SSMC) है। यह घटना कॉलेज परिसर में ही हुई। पुलिस का कहना है कि अदित दीक्षांत समारोह से लौट रहे थे और उसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। खास बात है कि समारोह के दौरान ही अदित को MBBS की डिग्री मिली थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया, ‘छात्र को उसके कमरे के पास पार्किंग में सांप ने डस लिया था। घटना के समय वह अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ था। उस समय किसी को भी एहसास नहीं हुआ कि छात्र को सांप ने डस लिया है। कहा जा रहा है कि घर पहुंचने पर वह गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।’

खबर है कि अदित के शरीर पर सांप के डसने के निशान पाए गए थे। वहीं, ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी ब्लड सैंपल्स में भारी मात्रा में जहर पाया गया था।

SSMC के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर प्रभाकर जीएन ने कहा, ‘अदित अच्छा छात्र था। दुखद है कि वह सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके।’ उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुवार को कॉलेज में प्रार्थना सभा बुलाने की बात कही थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments