ऐप पर पढ़ें
Government job: भारत में आज भी कई युवा, प्राइवेट नौकरी की बजाए सरकारी नौकरी पर ज्यादा फोकस करते हैं। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां सोमवार से लेकर रविवार तक आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
NHM असम में स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) असम ने स्टाफ नर्स के 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर 22 दिसंबर 2023 को शुरू होगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 18,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। एनएचएम असम की इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के जरिए होगा।
BSEB सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET)
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी है। परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) मोड में 2 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी।