ऐप पर पढ़ें
Government jobs in Teaching: अगर आप लंबे समय से टीचर्स के पदों पर भर्ती की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां टीचर्स, असिस्टेंट टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दें, हमारे समाज में टीचर्स देश के बच्चों के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं पढ़ाने का स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए सरकारी भी कई कोर्सेज टीचर्स के लिए आयोजित करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं भर्तियों के बारे में।
RPSC में सीनियर टीचर्स के पदों पर भर्ती
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और अन्य जैसे विभिन्न विषयों के लिए सीनियर टीचर्स के 347 पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करन चाहते हैं वह 6 फरवरी से 6 मार्च, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें, भर्ती के माध्यम से कुल 374 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 होनी चाहिए।
DSSSB में असिस्टेंट टीचर्स के पदों पर भर्ती
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 1752 असिस्टेंट टीचर्स और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SSB ओडिशा में टीचर्स के पदों पर भर्ती
स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB), ओडिशा वर्तमान में 2,064 टीचर्स पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें 01 जनवरी को एसएसबी ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। और आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2024 है।