Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetGPS वाली शानदार स्मार्टवॉच, मिलेगा हार्ट रेट और SpO2 सेंसर, 16 दिन...

GPS वाली शानदार स्मार्टवॉच, मिलेगा हार्ट रेट और SpO2 सेंसर, 16 दिन तक की बैटरी लाइफ


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम कैटिगरी की स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। शानदार स्मार्टवॉच बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमेजफिट भारत में अपनी नई वॉच- Amazfit Active Edge को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अभी इस वॉच की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसी बीच अमेजन पर इस वॉच की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इसमें ऐक्टिव एज वॉच के बारे में कई अहम जानकारियां शेयर की गई हैं। वॉच की खास बात है कि यह जीपीएस के साथ आएगी। इसके अलावा इस वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई जरूरी फीचर भी मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वॉच में कंपनी 360×360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.32 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वॉच में आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद और मू़ के हिसाब से सेट कर सकते हैं। वॉच 100 मीटर तक की गहराई में भी काम करेगी। इसके लिए इसमें 10 ATM वॉटर रजिस्टेंस दिया गया है। वॉच में कंपनी 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और रूट नैविगेशन के साथ बिल्ट-इन जीपीएस भी देने वाली है। हेल्थ और फिटनेस के लिए इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और स्ट्रेस डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

इनके अलावा वॉच में आपको 130 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। इसमें 25 स्ट्रेंथ एक्सरसाइज के लिए ऑटो-डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। अमेजफिट की यह नई वॉच Zepp OS 2.1 पर काम करती है। वॉच में कंपनी पावरफुल बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 16 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। अमेजफिट ऐक्टिव एज स्मार्टवॉच लावा ब्लैक, मिडनाइट पल्स और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगी। वॉच सेल के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: करोड़ों मोबाइल यूजर्स की मौज, फ्री में देखें नई मूवी और वेब सीरीज, 20 से ज्यादा ओटीटी हुए फ्री, 5G डेटा भी 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments