अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य की कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा का लीक हुआ प्रश्न पत्र खरीदने के आरोप में गुरुवार को 30 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया. इस परीक्षा को 29 जनवरी को शुरू होने से कुछ देर पहले ही रद्द कर दिया गया था. एक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक एजेंट और बिचौलिये समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एटीएस की विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रश्न पत्र लीक मामले में जनवरी में वडोदरा के एक कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी के दौरान 7 महिलाओं समेत इन 30 अभ्यर्थियों के कॉल लेटर, ब्लैंक चेक और मूल दस्तावेज जब्त किए गए थे. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
12 लाख में तय हुई थी डील
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये 30 आरोपी प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों को 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच भुगतान करने के लिए सहमत हुए थे. ब्लैंक चेक तथा मूल प्रमाण पत्र ‘गारंटी’ के तौर पर जमा किए गए थे.
पुलिस का कहना है कि इनमें से अधिकांश अभ्यर्थी गुजरात के मेहसाणा, अरावली, खेड़ा, दाहोद, साबरकांठा, गांधीनगर, छोटा उदयपुर और महिसागर जैसे जिलों से हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gujarat news, Paper Leak
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 21:57 IST