Home Sports GT vs MI: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस को मिली जीत, रोहित शर्मा के अलावा ये धुरंधर शामिल

GT vs MI: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस को मिली जीत, रोहित शर्मा के अलावा ये धुरंधर शामिल

0
GT vs MI: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस को मिली जीत, रोहित शर्मा के अलावा ये धुरंधर शामिल

[ad_1]

GT vs MI: आईपीएल 2025 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच को मुंबई ने 20 रनों से जीत लिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था. जहां दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया.

आखिरी में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम बाजी मारने में सफल रही. जीत की बदौलत पांच बार की चैंपियन दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर गई. गुजरात के खिलाफ इस टीम के 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. सूची में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. 

मुंबई इंडियंस की शानदार जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी. रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 84 रन जोड़े. रोहित ने 50 गेंदों पर 81 व बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 47 रन ठोके. आखिरी में तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर 25 व कप्तान हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन जड़ दिए. इन पारियों के दम पर मुंबई ने गुजरात के सामने 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी. उनकी ओर से ओपनर साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से भी 24 गेंदों पर 48 रन आए. हालांकि ये GT को जिताने के लिए काफी नहीं था. 

ये भी पढ़ें: GT vs MI: गुजरात को हराकर क्वलीफायर-2 में पहुंची मुंबई इंडियंस, शुभमन गिल की टीम IPL 2025 से बाहर

ये 3 खिलाड़ी बने MI के हीरो

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिलाड़ियों ने लाजवाब परफॉर्मेंस दी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत दी. जिसकी बदौलत यह टीम अहम मुकाबले में बड़े स्कोर तक पहुंच पाई.

रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो के प्रहार का गुजरात के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. मुंबई की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ट्रेंट बोल्ट दो विकेट चटकाने में सफल रहे. जिसमें शुभमन गिल और शेरफैन रदरफोर्ड जैसे धुरंधरों के विकेट शामिल थे. 

इस दिन होगा दूसरा क्वालीफायर

MI ने गुजरात को हराकर क्वालीफायर-2 में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. अब उनकी टक्कर पंजाब किंग्स के साथ होगी. 1 जून को यह मुकाबला आयोजित किया जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जहां खेला जाना है आईपीएल 2025 का फाइनल वहां कैसा है RCB का रिकॉर्ड? जानकर फैंस को नहीं होगी खुशी



[ad_2]

Source link