Home Sports GT vs MI: हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत, गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत

GT vs MI: हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत, गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत

0
GT vs MI: हार्दिक पांड्या के एक फैसले ने बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत, गुजरात के खिलाफ मिली शानदार जीत

[ad_1]

GT vs MI: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. दोनों टीमों ने अपना दमखम दिखाया. MI ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. जीत के साथ वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई. टीम की जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या के एक फैसले का अहम योगदान रहा. जिसके चलते मैच से पहले ही पांच बार की चैंपियन टीम की जीत लगभग तय हो गई थी! 

हार्दिक के चलते जीती MI

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. इस टीम ने गुजरात टाइटंस को मुल्लांपुर में खेले गए मैच में करारी शिकस्त दी. इस मैच में मुंबई की किस्मत ने उनका काफी साथ दिया.

टॉस इसी टीम के पक्ष में गया. कप्तान हार्दिक ने जो फैसला लिया, वो बाद में चलकर उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण बना. उन्होंने GT के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलकर इस टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसे गुजरात की टीम चेज नहीं कर सकी. 

ये भी पढ़ें: GT vs MI: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस को मिली जीत, रोहित शर्मा के अलावा ये धुरंधर शामिल

ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो चंडीगढ़ में मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. रोहित के बल्ले से 50 गेंदों पर 81 रन निकले. जिसमें 9 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. वहीं बेयरस्टो ने दूसरे छोड़ पर 22 बॉल पर 4 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 47 रन जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 213.63 का रहा. 

मुंबई ने गुजरात के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करने उतरी शुभमन गिल की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. MI के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट हासिल किए. 

रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. 38 वर्षीय बल्लेबाज को इसका इनाम मिला. मैच के बाद हिटमैन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जहां खेला जाना है आईपीएल 2025 का फाइनल वहां कैसा है RCB का रिकॉर्ड? जानकर फैंस को नहीं होगी खुशी



[ad_2]

Source link