Home Sports GT vs SRH: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें Pitch रिप

GT vs SRH: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें Pitch रिप

0
GT vs SRH: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें Pitch रिप

[ad_1]

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad
Image Source : INDIA TV
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2025 सीजन का 51वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 मई की शाम को 7:30 पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है। गुजरात टाइटंस की टीम जो एक समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी वह अभी 9 मैचों में 6 जीत के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है, जिसमें वह 9 मैचों में सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर सके हैं और प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। ऐसे में इस मैच की पिच को लेकर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है यहां की पिच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, हालांकि शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान पर औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 180 से 190 रनों के बीच में देखने को मिलता है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 200 रनों का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी, ताकि यदि बाद में ओस आती है तो उनके पास थोड़ा अतिरिक्त रन रहें। यहां पर अब तक आईपीएल के 39 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 18 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं 21 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए को तो उसमें गुजरात की टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने जहां 4 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ एक मैच को जीतने में कामयाब हो सकी है।

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने 5 साल बाद देखा ये दिन, टूटते टूटते बचा ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के बल्ले की गूंजी दहाड़, ऐसा कीर्तिमान बनाया; जो मुंबई इंडियंस के लिए कोई ना बना सका

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link