Home Life Style Gudi Padwa 2023 : हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा आज, बन रहे 4 राजयोग, 6 राशियों की चमकेगी किस्मत

Gudi Padwa 2023 : हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा आज, बन रहे 4 राजयोग, 6 राशियों की चमकेगी किस्मत

0
Gudi Padwa 2023 : हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा आज, बन रहे 4 राजयोग, 6 राशियों की चमकेगी किस्मत

[ad_1]

हाइलाइट्स

हिंदू नववर्ष की शुरुआत बहुत ही शुभ हो रही है.
इस दिन 4 राजयोग निर्मित हो रहे हैं.

Gudi Padwa 2023 : विक्रम संवत 2080 का शुभारंभ 22 मार्च 2023 से हो रहा है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है, जिसे गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है. इस विक्रम संवत को पिंगल नाम से जाना जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष का राजा बुध और मंत्री शुक्र ग्रह को माना जा रहा है. ये दोनों ग्रह मिलकर इस विक्रम संवत को सुखद और शुभ फलदाई बनाने वाले हैं. इस वर्ष किन राशियों को शुभ परिणाम मिलेगा इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.

बुध ग्रह होंगे इस संवत के राजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह व्यापार और बुद्धि का दाता माना जाता है. इस वर्ष व्यापारियों को मिल सकता है जबरदस्त लाभ. व्यापार में होगी जबरदस्त फायदे. कला, गणित, शिल्पकार, बैंकिंग, लेखक और चिकित्सा के क्षेत्र में होगा लाभ. इस वर्ष चक्रवात और भारी वर्षा की आशंका. पशुओं को हो सकता है नुकसान.

यह भी पढ़ें – आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें लहसुन के ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता, प्रमोशन मिलने की बढ़ जाएगी संभावना

शुक्र होंगे संवत के मंत्री

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह को विलासिता, रॉयल लाइफस्टाइल, वैभव, धन, ऐश्वर्य का ग्रह माना जाता है. इस संवत में मीडिया, फिल्म जगत, फैशन, लग्जरी आइटम, मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को अधिक लाभ मिलने की संभावना है. इस साल महिलाओं का परचम लहराएगा. महिलाएं अच्छी उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रहेंगी. साथ ही लोगों में बीमारियों को लेकर भय की स्थिति बनी रहेगी.

गुड़ी पड़वा पर बन रहे ये 4 राजयोग

हिंदू नववर्ष की शुरुआत बहुत ही शुभ हो रही है. इस दिन 4 राजयोग निर्मित हो रहे हैं. पहला गजकेसरी, दूसरा बुधादित्य योग, तीसरा नीचभंग और चौथा हंस राजयोग. आज (22 मार्च) के दिन शुक्ल और ब्रह्मा योग भी बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें – क्या सच में उल्लू का दिखना होता है अपशकुन? रात में दिखाई देने के क्या हैं मतलब, जानें शुभ-अशुभ संकेत

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी, बुधादित्य योग, नीचभंग और हंस राजयोग बनने की वजह से मेष, तुला, वृषभ, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए ये वर्ष बेहद शुभ होने वाला है. इन राशि के जातकों के कार्य क्षेत्र में तरक्की, आर्थिक मजबूती और इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं. बेरोजगार लोगों को नौकरी प्राप्त हो सकती है. व्यापारियों के लिए ये वर्ष बेहद लाभकारी है. वहीं मिथुन, कन्या, वृश्चिक, सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष मिश्रित फल लेकर आ रहा है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Gudi Padwa, Predictions, Religion

[ad_2]

Source link