
[ad_1]
Gujarat Bulldozer Action: गुजरात में इनदिनों प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है. पहले सौराष्ट्र और अब अहमदाबाद के चंदोला तालाब इलाके में ‘मिनी बांग्लादेश’ में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. सोमवार को 2000 हजार से अधिक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई. मंगलवार को दूसरे चरण के तहत इस इलाके में बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. जिसके लिए इलाके में 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
50 बुलडोजर से हटाया जा रहा अवैध निर्माण
बता दें कि अहमदाबाद के चंदोला तालाब इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध घरों को गिराने का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि अवैध निर्माणों को हटाने के लिए तीन दिनों तक बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है. इस दौरान 10 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण गिराए जाने हैं. मंगलवार को भी 50 से ज्यादा बुलडोजर से अवैध निर्माण को हटाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Drone visuals from Chandola area as the second phase of demolition begins to remove illegal encroachment from an area of more than 2.5 lakh square meters. pic.twitter.com/jYDkcygOle
— ANI (@ANI) May 20, 2025
इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे बांग्लादेशी
बताया जाता है कि इलाके में करीब 20 हजार बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे. जिनके खिलाफ अब सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि चंदोला तालाब के पास अवैध अतिक्रमण पर अब तक का ये सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन है. जिसे अहमदाबाद नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है. मंगलवार सुबह से ही प्रशासन के 50 से ज्यादा बुलडोजर अवैध निर्माणों को गिराने में लगे हुए हैं.
2.50 लाख स्क्वेयर मीटर जमीन को कराया जाएगा खाली
अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने सोमवार को बताया कि, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अवैध निर्माण हटाने के दूसरे चरण की कार्रवाई 20 मई यानी मंगलवार की सुबह शुरू होगी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों का अड्डा बन चुके चंदोला (चंडोला) तालाब इलाके में दूसरे चरण का बुलडोजर एक्शन शुरू किया जाएगा. जिससे आने वाले 2-3 दिनों में 2.50 लाख स्क्वेयर मीटर जमीन को खाली कराया जाएगा. मलिक ने कहा कि बुलडोजर एक्शन के पार्ट-2 ड्राइव के दौरान 3000 पुलिसकर्मी, 25 एसआरपी टुकड़ियों को सुरक्षा में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Waqf Act: वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, इन मुद्दों पर अंतरिम आदेश दे सकती है शीर्ष अदालत
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट
[ad_2]
Source link