सिख फॉर जस्टिस का कुख्यात सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मारा गया है। वह खालिस्तान की मांग को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की वकालत करता था। उसके इशारों पर दुनियाभर के कई देशों में भारतीय दूतावासों, नागरिकों और हिंदू मंदिरों पर हमले हुए थे। उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंड भी मिलता था।