Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife StyleGuru Gochar 2023: गुरु की बदलेगी चाल, बन रहा अद्भुत संयोग, इन...

Guru Gochar 2023: गुरु की बदलेगी चाल, बन रहा अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष गणना में समय-समय पर ग्रह नक्षत्रों की चाल में बदलाव देखने को मिलता है. एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकाल कर दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रह नक्षत्र की इस घटना को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बीच 31 दिसंबर को गुरु ग्रह अपनी चाल में बदलाव करेंगे. इस वजह से कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. इसका प्रभाव देश दुनिया समेत 12 राशियों पर भी देखने को मिलेगा. आइए जानें गुरु ग्रह के चाल बदलने से किन राशि के जातक को फायदा मिलेगा.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि 31 दिसंबर को गुरु ग्रह मेष राशि में मार्गी करने जा रहा है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव, तो किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं गुरु के मार्गी ही होने से कई शुभ सयोग का भी निर्माण हो रहा है. गुरु के चाल बदलने से गज लक्ष्मी राज योग का निर्माण हो रहा है. ऐसी स्थिति में कुछ राशि के जातक पर गुरु की विशेष कृपा रहने वाली है.

इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को गुरु की चाल बदलने से काफी फायदा मिलेगा. व्यापार में दोगुना का लाभ मिलेगा. धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. धनलक्ष्मी का आगमन होगा. इसके साथ दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए गुरु का राशि परिवर्तन बेहद लाभदायक माना जा रहा है. गुरु के शुभ प्रभाव से हर काम में सफलता मिलेगी. संतान से जुड़ी अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. यह समय किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए शुभ माना जा रहा है. इसके साथ ही व्यापार में वृद्धि होगी और धन आगमन के मार्ग बनेंगे.

सिंह राशि: सिंह राशि की जातक के लिए गुरु का गोचर काफी लाभदायक माना जा रहा है. मान सम्मान में वृद्धि होगी और नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Horoscope Today, Jupiter, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments